SSP दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े ई-रिक्शा चोरी!
🚨 SSP ऑफिस के ठीक बाहर से दिनदहाड़े ई-रिक्शा चोरी! रोजी-रोटी का इकलौता साधन गंवाकर रो पड़ा चालक, पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल
बरेली: शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र—एसएसपी कार्यालय (SSP Office) और कलक्ट्रेट परिसर के ठीक बाहर से दिनदहाड़े ई-रिक्शा चोरी होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है, जिसने बरेली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ई-रिक्शा गायब होते ही चालक अलाउद्दीन कार्यालय के बाहर ही फूट-फूटकर रोने लगा, क्योंकि यह वाहन उसके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है।
😭 तारीख लेने गया था चालक, लौटा तो सब खत्म
सीबीगंज थाना क्षेत्र के बादशाह नगर निवासी अलाउद्दीन ने बताया कि वह एक मामले की तारीख के सिलसिले में कलक्ट्रेट आया था।
-
घटित घटना: अलाउद्दीन ने कलक्ट्रेट जाने से पहले अपना ई-रिक्शा एसएसपी कार्यालय के बाहर एक पेड़ के नीचे खड़ा किया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो ई-रिक्शा मौके से गायब था।
-
पहला एक्शन: अलाउद्दीन ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की, लेकिन चोर का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
-
तहरीर: इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
💔 परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट
ई-रिक्शा चोरी होने से पीड़ित अलाउद्दीन की हालत खराब हो गई। उसने बताया कि इसी ई-रिक्शा से वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चलती है। वाहन चोरी होने से अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
पुलिस का बयान
हालांकि, कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश चंद गौतम का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी और चोरी हुए ई-रिक्शा की तलाश की जाएगी।
राजधानी में प्रशासनिक मुख्यालय के पास हुई यह चोरी दर्शाती है कि शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
खबरें और भी:-

