₹50,000 की इनामी मादक तस्कर गिरफ्तार ।
💊 ₹50,000 की इनामी ड्रग तस्कर नसरीन बानों लखनऊ से गिरफ्तार: मणिपुर से मंगाती थी क्रूड, बनाती थी ब्राउन शुगर
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। STF ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह की सरगना और ₹50,000 की इनामी अभियुक्ता नसरीन बानों उर्फ बादाम को लखनऊ से गिरफ्तार किया है ।
नसरीन बानों की गिरफ्तारी 10 दिसंबर 2025 को लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदीपुर से हुई है । उस पर जनपद बहराइच के थाना कोतवाली देहात में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है ।
🕸️ 6 साल से चला रही थी तस्करी का नेटवर्क
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता नसरीन बानों ने अपने गिरोह और तस्करी के तरीके का खुलासा किया:
-
गिरोह की सरगना: नसरीन बानों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की सरगना है ।
-
ऑपरेशन का क्षेत्र: यह गिरोह जनपद लखनऊ और जनपद बहराइच के आस-पास के जनपदों में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की तस्करी करता है ।
-
तस्करी की अवधि: नसरीन पिछले छह (6) वर्षों से यह अवैध कार्य कर रही थी ।
-
क्रूड की सप्लाई: वह मणिपुर राज्य से कच्चा माल (क्रूड) मंगाकर उससे ब्राउन शुगर तैयार करती थी, जिसे गिरोह के सदस्यों के माध्यम से सप्लाई कराया जाता था ।
⚖️ पिछले मामले में नाम आया था सामने
नसरीन बानों का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब STF टीम ने दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को उसके गिरोह के एक सदस्य को 3.440 किलोग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ बहराइच से गिरफ्तार किया था ।
यह गिरफ्तारी थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच में मु०अ०सं० 433/2025 धारा 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत हुई थी । इस अभियोग में नसरीन बानों का नाम प्रकाश में आया, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹50,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
STF, लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई । गिरफ्तार अभियुक्ता को बहराइच में दर्ज मामले में दाखिल किया गया है, जहाँ स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
खबरें और भी:-

