नहर में गिरा आल्टो कार 48 घंटे बाद निकाला गया बाहर, चालक की मौत
रोहतास- पिछले 48 घंटे से नहर में लापता आल्टो वैन को आखिरकार खोज निकाला गया। परिजन का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नही मिला है। लोगो के सहयोग से ही आल्टो कार को बाहर निकाल गया। ऑल्टो में सवार 25 वर्षीय सोनू यादव की मौत उसी में कार में हो गई है।
बताया गया कि ये घटना दो दिन पहले की है, उस वक़्त तक लोगो ने सिर्फ कयास लगाया था कि नदी में कोई कार गिर गई है। लिहाजा इसकी सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करने लगी। काफी मशक्कत करने के बाद भी कार को खोजा नही जा सका है। उसके बाद लोगों की सहायता से कार को नहर से बाहर निकाला गया।
बहरहाल जिस तरह से कार के अंदर मृतक का शव है, उसे देखकर लोगो का कहना है कि ये हादसा नहीं, बल्कि इस घटना की साज़िश रची गई है।
बताया जाता है कि मृतक सोनू यादव कोचस के मझौली का रहने वाला था। जिसकी कार नहर में दो दिन पूर्व गिर गयी थी। उसी शक के बुनियाद पर खोजबीन शुरू की गई, जिसके 48 घण्टे बाद नहर से शव को निकाला गया।