दिल्ली वालों को DMRC की नई सौगात
दिल्ली वालों की नई लाईफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मैट्रो अब यहां के लोगों को एक नई सौगात देने वाली है । DMRC ने बुधवार यानि 14 मार्च से अपनी नई पिंक मैट्रो लाइन को शुरू करने का फैसला किया है । आज शाम से दिल्ली के लोग मेट्रो की पिंक लाइन पर सफर कर सकेंगे।
आपको बता दें कि, मजलिस पार्क से दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैंपस तक की 20 किलोमीटर की लंबी दूरी को इस मेट्रो लाइन के जरिए केवल 34 मिनट में ही तय किया जा सकेगा । जिसके चलते कई लोग अब अपने निजी वाहनों को छोड़कर पिंक लाइन मेट्रो का सहारा लेंगे। ये मेट्रो डीयू और अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ-साथ कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी ।
केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी
नया कॉरिडोर पहली बार मेट्रो नेटवर्क के जरिए दिल्ली यूनिर्विसटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ेगा। इन दोनों कैंपसों की दूरी को 40 मिनट में तय किया जा सकेगा। DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 21.56 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन के चलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन नेटवर्क करीब 252 किलोमीटर तक फैल जाएगा। नए कॉरिडोर को औपचारिक हरी झंडी आज शाम मेट्रो भवन से शहरी एवं आवास मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिखाई जाएगी ।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस इलाके में पहले से ही एक मेट्रो स्टेशन है- विश्वविद्यालय जो यैलो लाइन पर पड़ता है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक की टिकट 50 रुपये की होगी और मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 40 रुपये होगा।”