डीज़ल , पेट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में ज़िला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन !
डीज़ल और पैटोल की कीमतों में उत्तर प्रदेश में अचानक भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है जिसके कारण रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि होगी ।
क्योंकि सभी वस्तुओं की दलाई , सिचाई में और कल – कारखानों में बनायी जाने वाली खाद्य तथा अखाद्य वस्तओं की कीमतों में सीधे – सीधे बढ़ोत्तरी हो जाना निश्चित है , जिसका दुष्प्रभाव आम जन – जीवन पर पड़ना ही है और आम नागरिकों की जेबों पर प्रतिकल प्रभाव भी पडना लाजमी है । बरेली जिला काँग्रेस कमेटी के हम सब कांग्रेसजन आपको स्पष्ट रूप से यह अवगत कराना चाहते है कि इस समय देश भयंकर मदी से जूझ रहा है जहाँ कल – कारखाने बन्द हो रहे है वहीं उन कारखानों में तथा अन्य वाणिज्यिक संस्थानों में काम करने वाले कारीगर तथा अन्य प्रशिक्षित तथा लिपिकीय वर्ग तक को नौकरियों में बने रहना मुश्किल पड़ गया है ऐसी परिस्थितियों में व्यापारियों , दुकानदारों , बुनकरों , मज़दूरों सहित समाज के सभी वर्ग अत्यन्त परेशान है और केन्द्र व राज्य की सरकारों की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है । अतएव हम सब बरेली के काँग्रेसजन आपसे जनहित में विनम्र अनुरोध करते है कि डीजल – पैट्रोल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल समाप्त किया जाये ।