DGP ने यातायात के अफसरों के साथ की बैठक !
हाईवे के टोल पर तैनात होंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ! हाईस्पीड वाहनों पर नियंत्रण के लिए स्पीडो कैमरे भी लगवाए जाएंगे !
तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगी रोक !मौके पर ई-चालान भी कर सकेंगे सिपाही !+
बीते दिनों एक्सप्रेस वे पर हुई घटनाओं के बाद DGP ने की यातायात के अफसरों के साथ बैठक में निर्णय !