दिल्ली: महिला चोर गैंग गिरफ्तार!
🚨 दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: लिफ्ट और एस्केलेटर से चोरी करने वाले ‘महिला गिरोह’ का भंडाफोड़, ₹1 करोड़ का माल बरामद!
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के लिफ्ट और एस्केलेटर में चोरी और छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले महिलाओं के दो अलग-अलग गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पाँच आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का लगभग एक करोड़ रुपये कीमती सामान बरामद किया गया है।
बरामद किए गए सामान में सोने-चांदी के गहने, ब्रांडेड कलाई घड़ियां और नकदी शामिल हैं।
📱 मोबाइल में व्यस्त यात्री थे आसान निशाना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन गिरोहों की सदस्य बेहद शातिर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं। वे रेलवे स्टेशनों के एस्केलेटर या लिफ्ट में ऐसी महिला यात्रियों को निशाना बनाती थीं जो:
-
या तो मोबाइल में व्यस्त दिखती हों।
-
या सामान का बोझ लिए होती हों।
ये महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर सेकंडों में चोरी कर लेती थीं, जिससे किसी को शक भी नहीं होता था। लिफ्ट या एस्केलेटर में धक्का-मुक्की का बहाना बनाकर ये चेन, अंगूठी, घड़ी या पर्स से नकदी निकाल लेती थीं।
🕵️♂️ 100 से अधिक CCTV फुटेज की जांच
इस गिरोह का पता लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। अधिकारी ने बताया कि अपराधियों तक पहुँचने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को बारीकी से खंगाला गया।
अलग-अलग फुटेज को जोड़कर आरोपियों के पैटर्न, भागने के रास्ते और बार-बार आने वाले हॉटस्पॉट का पता लगाया गया, जिसके बाद पुलिस इस सफल कार्रवाई को अंजाम दे सकी। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

