भाजपा सरकार जायज़ सवालों को दबाने के लिए हर एक कोशिश कर रही है। संसद में जनता की आवाज़ को दबा रही है।
सड़कों पर जनता की आवाज़ पर दमन कर रही है लेकिन रोज़गार,महंगाई,किसानों की समस्या पर इस सरकार से जायज़ एवं कड़े सवाल पूछने होंगे। क्यों रोज़गार देने के बजाय रोज़गार ख़त्म किए ? क्यों किसानों की आय दुगनी करने के बजाय उनकी लागत दुगनी कर दी ? क्यों महंगाई कम करके आमजनों को कोई राहत नहीं दी ?