अर्बन बैंक परिसर में लगी दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा
बरेली। बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा दीन दयाल पुरम (डी डी पुरम) को बसाए हुए लगभग 30 वर्ष हो गए। पर जिन जनसंघ के ( अब बीजेपी ) विचारक के नाम पर यह डी डी पुरम बसाया गया था।
उन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा यहां के किसी भी पार्क में घोषणा के बाद भी नही लग पाई थी। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री बरेली के बीजेपी सांसद संतोष कुमार गंगवार ने इसी डी डी पुरम में स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक परिसर में आज 25 सितंबर 2021 को
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मूर्ति का नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, नगर निगम के मेयर उमेश गौतम, डॉ के एम अरोरा, गुलशन आनंद, मनीष अग्रवाल, डॉ प्रमोद सक्सेना, श्रीपाल कश्यप, सभासद उदित जी की उपस्थिति में अनावरण करा दिया।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री बी एल वर्मा अपरिहार्य कारण से कार्यक्रम में नहीं आ सके।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !