चुनाव से डेढ़ महीने पहले उद्घाटन की घोषणा करना जनता को गुमराह एवं धोखा – सुनील चित्तौड़
बरेली आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एम एल सी सुनील कुमार चित्तौड़ साहब ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी की 2022 के चुनाव में धमाकेदार एंट्री होगी
आजाद समाज पार्टी बरेली मंडल की समीक्षा मीटिंग को लेते हुए मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों से संगठन को शीघ्र ही बूथ स्तर तक गठित करने की अपील की एवं शीघ्र ही बूथ कमेटियों को गठित करने का निर्देश जारी किया उत्तर प्रदेश सरकार की चुनाव से पूर्व में की जा रही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की नियत उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ईमानदार वाली होती तो यह भाजपा के सरकार के लोग 2017 की सरकार बनने के तुरंत बाद ही विकास के कार्य शुरू करा देते अब चुनाव से डेढ़ महीने पहले उद्घाटन की घोषणा करना जनता को गुमराह करने एवं धोखा देने की सोच है उत्तर प्रदेश का शिक्षित बेरोजगार नौकरी के लिए परेशान है शिक्षित बेरोजगार आए दिन धरना प्रदर्शन करके अपने गुस्से का इजहार कर रहे है । 69000 शिक्षिकों की भर्ती में किए गये आरक्षण घोटाले के विरोध में लगभग एक वर्ष से हजारों शिक्षित बेरोजगार लखनऊ ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग नहीं । मान रही है तथा कई बार छात्रों पर लाठियां बरसाई गयी है । किसानों को डीएपी खाद भी नहीं मिल पा रही है उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है प्रत्येक दिन बलात्कार और गैंगरेप की घटनाओं और हत्याओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश में दलित एवं पिछड़ा वर्ग एवं मुस्लिम सिख अल्पसंख्यक समाज के लोगों में बहुत ही निराशा है यह वर्ग अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित है ऐसे समय में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई एड चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में तेजी से बहुजन समाज के लोग भाईचारा बनाकर संघर्ष के रास्ते पर निकल रहे है आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए बहुजन समाज के लोगों के हितों के लिए कार्य करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है । पार्टी शीघ्र ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी । हमारी पार्टी के सभी प्रत्याशी बहुजन समाज से ही होंगे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !