दलित महिला को मंदिर में जाने से रोका, पुजारी के बेटे ने पूछी जात फिर गाली देकर मारी लात !
सिहानीगेट थाना क्षेत्र के नूरनगर में एक दलित महिला को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. आरोप है कि पुजारी के बेटे ने महिला के साथ गाली-गलौज की और लात भी मारी. इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया. इस मामले में पीड़ित की तरफ से सिहानी गेट थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ग्राम नूरनगर सिहानी में रहने वाली 50 वर्षीय शकुंतला देवी का कहना है कि वह बुधवार सुबह करीब 8 बजे घर के पास स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गईं थीं. मंदिर के गेट पर ही पुजारी के बेटे ने उन्हें रोक दिया और उनसे जाति-बिरादरी पूछी. जब उन्होंने अपनी जाति बताई तो उसने कहा कि वह मंदिर में नहीं जा सकती. पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने वजह पूछी, तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और गालियां भी दी. वह मंदिर की तरफ बढ़ीं तो आरोपी ने उन्हें लात मार दी, जिससे वह गिर गई. पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने बेटे एडवोकेट उदयवीर व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद सभी लोग मंदिर के पास जुटे और हंगामा शुरू कर दिया.