क्रिकेटर मो. शमी की जिंदगी में आया भूचाल, पत्नी ने मारपीट का लगाया आरोप
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो अभी तक मैच के दौरान बल्लेबाजों के लिए एक तूफान साबित हुआ करते थे। अब यही तूफान उनकी निजी जिंदगी में आ गया है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीन जहां ने फेसबुक पेज पर आरोपों से जुड़ा एक पोस्ट भी किया है, जिसमें व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए हैं। ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए जा रहे हैं।
दरअसल हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया है कि वो दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं।यही नही, हसीन ने शमी पर साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर ट्विटर पर सफाई दी है।
मो. शमी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हाय, मैं मो. शमी. हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में ये जितना भी न्यूज चल रहा है, सब सरासर झूठ है. हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा खेल खराब करने की कोशिश भी की जा रही है।’
सूत्रों के मुताबिक, मो. शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां से जुड़े करीबी पारिवार के लोगों ने इस मामले में बताया कि, हसीन जहां के आरोपों में सच्चाई हो सकती है। क्योकिं दोनों के बीच 3-4 महीने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, इस बारे में बात करने के लिए हसीन जहां से कोई बात नहीं हो पाई है । उनका फेसबुक अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो गया है।
इससे पहले भी कई बार मो. शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया के निशाने पर आ चुके हैं। वो अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थे। शमी की वाइफ हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं ।
गौरतलब है कि जून 2014 में शमी की शादी कोलकाता की ही रहने वाली हसीन जहां से हुई थी। इनकी एक बेटी आयरा है। मो. शमी का परिवार कोलकाता में ही रहता है। पिछले साल उनके घर पर हमला भी हुआ था. वह अपनी बीवी के साथ घर लौट रहे थे । तभी वहां खड़ी एक बाइक को उनके कार से टक्कर लगने के बाद कुछ स्थानीय लड़कों से शमी के ड्राइवर की बहस हो गई थी। इसके कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लड़के मो. शमी के घर पहुंच गए और उन्हें धमकियां दीं।
इस हादसे के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा था , ‘हम यहां काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मेरी पत्नी तो इस फ्लैट में रहना भी नहीं चाहती। लेकिन मैं कायर नहीं हूं। मैं यहां से क्यों भागूं? मुझे सबसे ज्यादा ये बात परेशान करती है कि स्थानीय प्रशासन से किसी ने भी आकर मुझसे यह जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर घटना के बाद मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।’