उल्टी गिनती शुरू, 2019 में फहरेगा काँग्रेस का तिरंगा
बरेली- भाजपा की उल्टी गिनती शुरू, 2019 में फहरेगा काँग्रेस का तिरंगा, बरेली 04 जुलाई, जिला एवं महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सभा में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी हाजी डॉ0 मो0 युसुफ कुरैशी ने जिला महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा किये गये सम्मेलनो की सफलता पर प्रशंसा करते हुये कहा कि झूठ, फरेब, जुमलेबाज़ी के नाम से प्रसिद्ध नरेन्द्र मोदी एवं उनकी पार्टी के नेताओं को देश की जनता भली-भांति समझ चुकी है और केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारे जनता में अपना विश्वास खो चुकी हैं.
उन्होने कहा कि इस कारण प्रदेश में जंगल राज कायम हो रहा हैं, वहीं केन्द्र सरकार के पास विकास परक सोच का पूर्ण रूप से अभाव है और दोनो सरकारे अंधेरे में लाठी भांजकर देश की जनता को अपने पूँजीपती, मित्रो के माध्यम से गुमराह कर देश के खज़ाने से अरबो-खरबो रूपये खुर्द-बुर्द कर विदेशी बैंको में जमा करके भारत की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने में तुले हुये है जिससे देश में रोज़ी, रोटी, रोज़गार मारा-मारी के चलते आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा हैं और काँग्रेस पार्टी में अपना भविष्य सुरक्षित देख रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय और संचालन महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां ने किया।
सभा में प्रमुख रूप से सर्वश्री नरेन्द्र पाल सिंह गंगवार पूर्व विधायक, प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, आज़ाद हुसैन, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, वीरपाल सिंह, अवनीश बख्शी टोनू, विजय मौर्या, डॉ0 मुन्ने अंसारी, मो0 हारिस, रविन्द्र मिश्रा, डॉ0 महेंदी हसन, गेंदा लाल गौतम, योगेश जौहरी, आज़म अंसारी, अब्दुल रहमान, कमर गनी, हसनैन अंसारी, अनीस सक़लैनी, श्रीमती कमलेश ठाकुर, श्रीमती सुचित्रा सिंह, सय्यद फरहान अली, एम0 इश्तेयाक खा, मो0 हसनैन, बशीर अहमद, दिनेश दद्दा, सय्यद गुलफाम मियां, अनीस कुरैशी, राजकुमार गिहार, जमाल अहमद, इमरान अहमद इत्यादि के सहित काफी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद रहे। सभा से पूर्व समस्त काँग्रेसजनो ने प्रान्तीय उपाध्यक्ष का फूल-मालाओ से स्वागत किया। (रामदेव पाण्डेय) (चौधरी असलम मियाँ)