कांग्रेस ने मनाया बाबा साहब का जन्मदिन !
ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसियो ने डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कमेटी के अध्यक्ष रामवदेव पाण्डेय ने नेत्रत्व में कार्यकम का संचालन किया गया।
इस दौरान एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल व नवाब मुजाहिद्दीन ने कहा कि देश की तरक्की और सदभाव के लिये वोथिसत्व डाॅ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निमार्ण में कांग्रेस का सहयोग करे। उन्होंने कांग्रेस कार्याकर्ताओं से अपील की बिना कांग्रेस की मजबूरी, देश की एकता व अखंडता बरकरार रखना कठिन है। इसके बाद बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर नमन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद्दीन हसन खां, रहीम अहमद अंसारी, पूर्व मंत्री उत्तराखंड पं रविन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, फुरकान अली मतसर अली, डाॅ नीतू शर्मा, पं राम औतार शर्मा, प्रभात गिरी गोस्वामी सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को नमन कर कार्यक्रम का समापन किया।