सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव को मिला लाल बहादुर शास्त्री सम्मान, कायस्थ महासभा ने श्यामगंज में आयोजित किया सम्मान समारोह
बरेली अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 122वीं जयंती की पूर्व संध्या पर श्यामगंज में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी योगेश जौहरी ने किया जबकि अध्यक्षता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट उपमेंद्र सक्सेना ने की।
इस अवसर पर सीओ सिटी तृतीय, बरेली चित्रांश पंकज कुमार श्रीवास्तव (डीएसपी रैंक) को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और सत्यनिष्ठा से समाज व राष्ट्रहित में दी गई सेवाओं के लिए लाल बहादुर शास्त्री सम्मान से विभूषित किया गया। उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और मोतियों की माला भेंट की गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ईमानदारी और सादगी की मिसाल थे। महासभा का उद्देश्य उन्हीं के पदचिह्नों पर चलने वाले व्यक्तित्वों को प्रोत्साहित करना है।
सम्मान ग्रहण करते हुए सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया और कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा देकर देश को संकट से उबारा। उन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा राष्ट्रहित में समर्पित किया। संयोजक योगेश जौहरी ने कहा कि ताशकंद समझौते के बाद शास्त्री जी की रहस्यमयी मृत्यु अब भी अनसुलझा प्रश्न है।
इस अवसर पर अधिवक्ता समीर बिसारिया, जगदीश शरण सक्सेना ‘निमिष’, राजीव सक्सेना, संजय सक्सेना और प्रदीप कुमार सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट