CO अनुज चौधरी ने पेश की सेवा और श्रद्धा की मिसाल. सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए
संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी का आज नया अवतार देखने को मिला , CO अनुज चौधरी ने अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा भी की. कोई पुलिसवाले तो कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आए. वहीं अनुज चौधरी ने कांवड़ियों को फल बांटे और कांवड उठाकर एक भोले बाबा के भक्त की मदद भी की. अनुज चौधरी को देखकर कई कांवड़ी खुश हो गए और उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. वर्तमान में अनुज चौधरी चंदौसी के सीओ के पद पर हैं .
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, मने एसपी संभल के मार्गदर्शन में कांवड़ियों के लिए एक शिविर स्थापित किया है। कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सहायता और फलों की व्यवस्था की गई है, क्योंकि उन्होंने पैदल लंबी दूरी तय करने होती है। सावन के पहले सोमवार को सभी ने आसानी से पूजा की और किसी को भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पर्याप्त बल तैनात किया गया है और मंदिर परिसर में उचित आचरण सुनिश्चित किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तरह – तरह की बात
जाकिर अली त्यागी नाम के यूजर ने लिखा
तस्वीर में दिख रहे पुलिस अधिकारी का नाम अनुज चौधरी है जो कि संभल के चंदौसी का CO है, होली के दौरान मुसलमानों को जुमे की नमाज़ घर में पढ़ने की सलाह धमकी के रूप में दे रहा था, आज इसे देख सकते है कि सड़क घेरकर चल रहे कावड़ियों को फल बांट रहा है उनकी सेवा कर रहा है, यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर इंतेशार अली को दाढ़ी रखने पर निलंबित कर दिया जाता है, वही अब देखा जा सकता है कि यूपी पुलिस के अधिकारियों में होड़ लगी हुई है कौन कावड़ियों की ज़्यादा मालिश करें!
तो वहीँ स्निग्धा नाम की यूजर ने जवाब देते लिखा
तो क्या गलत कर रहे हैं, क्या कोई मुस्लिम मस्जिद नहीं मानता?अपने धर्म की रक्षा करना और उसके साथ रहना हर सनातनी का कर्तव्य है जो साथ निभा रहा है हरहर महादेव
इससे पहले ऐसी ही तस्वीर मुजफ्फरनगर में देखने को मिली थी, जहां सीओ ऋषिका सिंह ने ड्यूटी के दौरान महिला कांवड़ियों की श्रद्धाभाव से सेवा कर मानवता का परिचय दिया था। उन्होंने महिला और बच्चों के पैर दबाकर उनको आराम करवाया था। उनकी यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों को सुनकर उनका समाधान किया था। इस काम को देखकर आम लोगो ने उनकी तारीफ भी है।