मुख्यमंत्री योगी ने विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा की, त्वरित क्रियान्वयन पर दिया ज़ोर
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर विभागीय कार्य योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं प्रगति सुनिश्चित करने को लेकर प्रस्तुतीकरण के अवसर पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली अपनाने पर बल दिया।
समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट,
लखनऊ,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
