मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण, संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का किया आह्वान
लखनऊ:
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ जी ने सोमवार, 26 जनवरी 2026 को अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भारत के संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग और समर्पण के कारण ही आज भारत एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है।

योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने, कर्तव्यों के प्रति सजग रहने तथा सामाजिक समरसता और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की गरिमा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
