CBI : डीआईजी रिश्वतकांड: भुल्लर के 55 एकड़ के फार्म हाउस पर सीबीआई की रेड,
गांववालों ने बताया कि भुल्लर ने करीब छह साल पहले यह जमीन खरीदी थी और यहां वे खुद खेतीबाड़ी करवाते थे। ड्यूटी से फुर्सत मिलते ही वे फार्म हाउस पहुंचकर फसल की निगरानी किया करते थे। फार्म हाउस में धान की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है।
रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को माछीवाड़ा के पास स्थित गांव मंड शेहरियां में भुल्लर के 55 एकड़ के फार्म हाउस पर रेड की। सुबह-सुबह सीबीआई की 10 अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और फार्म हाउस में बने हर कमरे की तलाशी ली।
इस दौरान कुछ कमरों के ताले तोड़े गए। टीम देर शाम तक फार्म हाउस में जांच में जुटी रही। सीबीआई अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज या वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल भुल्लर की अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी उच्च अधिकारियों से ही साझा की जाएगी।
गांववालों ने बताया कि भुल्लर ने करीब छह साल पहले यह जमीन खरीदी थी और यहां वे खुद खेतीबाड़ी करवाते थे। ड्यूटी से फुर्सत मिलते ही वे फार्म हाउस पहुंचकर फसल की निगरानी किया करते थे। फार्म हाउस में धान की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है। गांववालों ने बताया कि भुल्लर अक्सर खेती की देखरेख के लिए गांव का चक्कर लगाते रहते थे।
