CBI ने डाक विभाग में मारी बड़ी चोट—20,000 की रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार!
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरायकेला, झारखंड के सरायकेला उप-मंडल के डाक सहायक को शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने 11.11.2025 को एक शिकायत प्राप्त होने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध तत्काल मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से सरायकेला के उप-कार्यालय (एस.ओ.) के अंतर्गत कमालपुर शाखा कार्यालय (बी.ओ.) में ग्रामीण डाक सेवक, सहायक शाखा पोस्टमास्टर (जीडीएस एबीपीएम) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
