CBI का अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन सफल—यूएई से फरार अपराधी जगदीश पुनेठा की वापसी!
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से 13.11.2025 को यूएई से वांछित भगोड़े जगदीश पुनेठा की वापसी में सफलतापूर्वक समन्वय किया है।
रेड नोटिस प्राप्त जगदीश पुनेठा उत्तराखंड पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में दर्ज एफआईआर संख्या 239/2021 में वांछित है। वह यूएई भाग गया था। सीबीआई ने उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय किया।
इससे पहले, सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर 06.05.2025 को इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था। उत्तराखंड पुलिस की एक टीम उसे वापस लाने के लिए यूएई गई और 13.11.2025 को यूएई से उसे लेकर नई दिल्ली भारत पहुँची।
