BJP सांसद निशिकांत दुबे व पत्नी अनामिका गौतम पर धोखाधड़ी, बेइमानी,जालसाजी और कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
महुआ मोहित्रा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दुबे ने उस वक्त संसद में कहा था की कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। मैंने इसे लेकर लोकपाल से शिकायत की है।
दरसल गोड्डा से बीजेपी सांसद और उनकी पत्नी के खिलाफ देवघर के जसीडीह में देवघर शिवदत्त शर्मा नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी, बेइमानी,जालसाजी आदि के आरोप में 28 मार्च 2024 को FIR दर्ज करायी है.जिसका नंबर 96/2024 है.निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ यह 47वां मामला दर्ज हुआ है. अनामिका गौतम समेत चार लोगों पर फर्जी कागजात के जरिये मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी का मामला सामने आया है। देवघर जिले के जसीडीह थाने में शिवदत्त शर्मा ने इसको लेकर मामला दर्ज कराया। मीडिया रिपोर्ट्स पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी देवता पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी निशिकांत दुबे के परिवार के बचाव में उतर आए है।
BJP इसे झारखंड सरकार की साजिश बता रही
वहीं झारखंड उच्च न्यायालय ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ दर्ज मामले की जांच प्रक्रिया पर रोक लगा दी है.शिवदत्त शर्मा का आरोप है कि सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी पत्नी अनामिका गौतम की मार्फत, उनके बन रहे मेडिकल कॉलेज के लोन से संबंधित काम को DRT करा देने के नाम पर, उनसे 20 लाख रुपए नकद लिए. जबकि उनका काम भी नहीं कराया और ना ही उनके 20 लाख रुपए वापस किए.
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी अपनी जगह है, लेकिन इस प्रतिस्पर्धा में नेताओं के समर्थकों या विशेषकर महिलाओं और परिवार को घसीटना राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है। सुनने में आया है कि सांसद निशिकांत दुबे की धर्मपत्नी पर 47वां मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही निशिकांत के समर्थक देवता पांडेय को गिरफ़्तार भी किया गया है।