बुलेट से पहुचे नामांकन कराने कांग्रेस प्रतियाशी प्रवीन सिंह ऐरन !
25 लोकसभा कॉंग्रेस के प्रत्यासी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने बुलेट से कलेक्ट्रेट पहुँचकर कराया नामांकन ! ऐरन की माने तो इस बार बरेली लोकसभा के खाते में जा रही है ,ज़िले में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है !
जनता इस बार बीजेपी प्रत्यासी संतोष गंगवार से नाराज है ! संतोष गंगवार बरेली से 7 बार से सांसद है ऐसे बहुत कम लोग होते है जो एक लोकसभा से इतनी बार ज़िले का प्रतिनिधित्व कर सके ! मगर संतोष गंगवार ने ज़िले में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नही किया है ना ही ज़िले में रोजगार के कोई अवसर पैदा कराए है ! बरेली की सबसे बड़ी समस्या सीवर के लिये भी कुछ नही किया है ! इस बार जनता कांग्रेस में विश्वास कर रही है और इस बार कांग्रेस बरेली में अपना जीत का परचम लहरायेगी ।