Budget 2020 Speech LIVE Updates : जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, देश में बनाए जाएंगे 100 हवाई अड्डे: निर्मला सीतारमण
Union Budget 2020: मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आज यानी 1 फरवरी 2020 को अपना दूसरा आम बजट पेश कर रही हैं।
मोदी सरकार के इस आम बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि बीते कुछ समय से देश में आर्थिक सुस्ती जैसे हालात देखने को मिले हैं। आर्थिक सूस्ती के बीच वर्ष 2020-21 के इस बजट को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष पिछले कुछ समय से इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहा है। बजट को लेकर ऐसी संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स के साथ-साथ ग्रामीण इलाके और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 जारी किया। सर्वेक्षण 2019-20 में भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान 6 से 6.65 फीसदी लगाया गया।
Union Budget 2020 Live updates:
वित्त मंत्री के ऐलान की खास बातें…
वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी घोषणाएं
-उड़ान योजना के समर्थन से 2024 तक 100 और एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे।
-क्वांटम तकनीक एवं एप्लीकेशन पर पांच वर्ष में 8000 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव।
-‘टीबी हारेगी – देश जीतेगा’ योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी जिलों में जन औषधि केंद्र बनाये जाएंगे।
-पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 2020-21 के बजट में 35,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण के खास ऐलान
-राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के लिए चार चरणों में 1,480 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
-अगले तीन साल में सभी के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली ग्राहकों को वितरण कंपनी चुनने की आजादी मिलेगी, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिये 22,000 करोड़ रुपये का आवंटन।
-ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
-बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 22000 करोड़ रुपये का आवंटन
-उच्च निर्यात कर्ज के लिये एक नई योजना शुरू की जा रही है, इसमें अधिक बीमा कवर मिलेगा, छोटे निर्यातकों के लिये प्रीमियम कम होगा और दावा निपटान की प्रक्रिया आसान होगी।
12:22 महिलाओं के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, बदल सकती है मातृत्व की उम्र!
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला, इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है. 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी. 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया.
महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी, अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी.
12:11 PM जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, देश में बनाए जाएंगे 100 हवाई अड्डे: निर्मला सीतारमण
– दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, चेन्नई-बेंगलुरू एक्सप्रेस जल्दी बन कर तैयार होगा.
– 2500 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर इकॉनमिक कॉरिडोर, 2000 किलोमीटर स्ट्रेटेजिक हाईवे बनेगा.
– रेलवे लाइन के बगल में सोलर पैनल लगेंगे.
– 150 से ज्यादा ट्रेन लाई जाएगी.
– 2024 तक 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे.
12:00 मैन्युफेक्चरिंग हब बनेगा देश, हर जिले तक पहुंचेगी सरकार: निर्मला
अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन जिसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सरकार की ओर से नई स्कीम का ऐलान किया गया है. इसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा. हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी. इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा. अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने की टारगेट है.
11:52 AM शिक्षा के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, हर जिले में मेडिकल कॉलेज
अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे. जल्द ही सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा. जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी. लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी. उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है, दुनिया के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी.
भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा. राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, ताकि प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को प्रोफेशनल बातों के बारे में सिखाया जा सके.
11:46 AM सेहत सुधारने के लिए निर्मला का ऐलान, स्वास्थ्य योजनाओं को 70 हजार करोड़
फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा. मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा, ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का ऐलान.
11:39 AM मनरेगा में जुड़ेगा चारागार, मछली पालन के लिए वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
9. किसानों के अनुसार से एक जिले, एक प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा.
10. जैविक खेती के जरिए ऑनलाइन मार्केट को बढ़ाया जाएगा.
11. किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा.
12. दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी.
13. मनरेगा के अंदर चारागार को जोड़ दिया जाएगा.
14. ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा. फिश प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.
15. किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा.
11:33 AM अब विमान से जाएगा किसानों का सामान, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
4. फर्टिलाइजर का बैलेंस इस्तेमाल करना, ताकि किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के इस्तेमाल की जानकारी को बढ़ाया जा सके.
5. देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड अपने अंडर में लेगा और नए तरीके से इसे डेवलेप किया जाएगा. देश में और भी वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा.
6. महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान किया, जिसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा.
7. कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा. इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को शुरू किया जाएगा.
8. दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली योजनाओं के लिए रेल भी चलाई जाएगी.
11:27 AM किसानों के लिए निर्मला का बड़ा ऐलान, बजट में पेश किया 16 सूत्रीय फॉर्मूला
अपने संबोधन में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है. सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया. सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है. किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा.
किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा.
1. मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना.
2. 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए.
3. पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा.
11:20 बजट भाषण में निर्मला ने पढ़ा कश्मीरी शेर, बोलीं- डल झील में खिलता कमल है देश
केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है. इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है, इनमें उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज को शामिल किया जा रहा है. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी में एक शेर पढ़ा. उन्होंने भाषण में कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन.
11:14 AM मोदी सरकार की अगुवाई में देश में बढ़ा FDI: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई क रहा है. 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया.
11:08 जीएसटी के लिए निर्मला ने जेटली को किया सलाम
अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी को बनाने वाले आज हमारे साथ नहीं हैं, मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देती हूं. देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया. जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. जीएसटी काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार के द्वारा भेजा गया पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस दुविधा को दूर किया. अब लोगों के खाते में सीधे पैसे जाते हैं.
11:08 AM जीएसटी के लिए निर्मला ने जेटली को किया सलाम
अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी को बनाने वाले आज हमारे साथ नहीं हैं, मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देती हूं. देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया.
11:06 AM ये देश की आकांक्षाओं का बजट है…
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं. लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.
11:03 AM निर्मला ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. ये बजट इस दशक का पहला बजट है जिसपर पूरे देश की नजरें हैं. ये बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है.
10:54 AM आम बजट में क्या होगा खास, शेयर बाजार में उम्मीद की बढ़त
आम बजट आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शनिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक से ज्यादा तक चढ़ा और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. मजबूत विदेशी संकेतों और आगामी बजट में सरकार द्वारा देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था.
10:47 AM कारोबारियों की मांग ऑनलाइन कंपनियों पर हो एक्शन, क्या सुनेगी सरकार?
गुजरात के सूरत के व्यापारियों की मांग है कि सरकार को ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. ताकि छोटे कारोबारियों को फायदा हो सके. गौरतलब है कि पिछले कई समय से कारोबारियों की ओर से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है.

10 :37 AM लोकसभा में बजट पेश होने से पहले मोदी कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई जाएगी. कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है, जिसके बाद निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.
10:23 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में मोदी कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसमें केंद्रीय बजट को मंजूरी मिलेगी. डगमगाती अर्थव्यवस्था के बीच आ रहे इस बजट पर आज दुनियाभर की निगाहें हैं.
10:21 निर्मला पर देशभर की निगाहें, संसद भवन पहुंचा वित्त मंत्री का परिवार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का परिवार भी संसद भवन पहुंच गया है. संसद भवन में निर्मला सीतारमण के अंकल, भाई और बेटी पहुंचे हैं. गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जिनपर पूर्ण रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार है. निर्मला सीतारमण आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगी.
09:51 AM बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलीं निर्मला सीतारमण
लोकसभा में बजट पेश करने से पहले हर बार की तरह वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. बजट को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है और अब केंद्रीय कैबिनेट में बजट पास होगा.
09:09 ओश लाल पोटली में बही खाता लेकर निकलीं निर्मला, क्या उम्मीदों पर खरा उतरेंगी?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय की टीम ने बजट पेश करने से पहले फोटो ऑप कराया. अब यहां से निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी, जहां बजट की मंजूरी ली जाएगी
08:44 AM वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं. यहां पर एक फोटो सेशन होगा, जिसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश किया जाएगा.
08:37 AM घर से रवाना हुईं निर्मला सीतारमण, बजट का काउंटडाउन शुरू
आज के दिन हर किसी की नज़र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हो चुकी हैं. वह सबसे पहले वित्त मंत्रालय जाएंगी जहां पर एक फोटो सेशन होगा.
08:20 AM बजट से किसानों को मिल सकता है बंपर तोहफा
बजट पेश होने से पहले सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है, जिसमें किसानों और मिडिल क्लास के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. – टैक्सपेयर्स के लिये इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है. – 5 लाख से 7.50 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है. – निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा सकती है. – पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को 8000 रुपये किये जाने के आसार.