विशेष पूजा सत्र की अगुवाई करने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे !

गया।महापावन बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पहुंचे जहां आयुक्त मगध प्रमंडल टी.एन. विंधेश्वरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र विनय कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, विमानपत्तन निदेशक श्री दिलीप कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन. दोरजे ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

इस अवसर पर महापावन ने सभी को खादा प्रदान कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता इश्तियाक अजमल सहित कई महानुभाव उपस्थित थे।वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया तिब्बत मंदिर गए।

भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में विशेष पूजा सत्र की अगुवाई करने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे हैं. दलाई लामा के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार बना कर घंटो सड़क के किनारे खड़े रहे. दलाई लामा बोधगया में 22 दिनों तक रहेंगे और 24 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में टीचिंग का कार्यक्रम है.

इस बीच महोबोधि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की जाएगी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि लामा की गया यात्रा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है और हमलोग सुनिश्चित करेंगे की उनका बोधगया भ्रमण शांतिपूर्ण तरीके से और अच्छे माहौल में हो. बता दें कि दलाई लामा के आगमन पर बोधगया में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है उनके प्रवास स्थल, पूजा स्थल, और महाबोधि मंदिर के एरिया को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है ।उनकी सुरक्षा को देखते हुए बोधगया को 7 जोन और 26 सब जोन में बांटा गया है. पूजा स्थल और कालचक्र मैदान से लेकर दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बती मंदिर और महाबोधि मंदिर के एरिया को सील कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: