राजधानी की रफ्तार में फंसी बीजेपी की ‘रेखा’ !
राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी , लेकिन रोड पर चलने वालो के लिय मुसीबत का पहाड़ गिरा दिया जगह-जगह पर जलभराव की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। कई जगह पर इस कारण गाड़ियां भी पानी में फंस गई। जाम का सिलसिला देर शाम तक चला। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा . लेकिन आज इसी दिल्ली के जाम मे मुख्यमंत्री का काफिला भी फंस गया फिर क्या …..सीएम रेखा गुप्ता का काफिला जाम में फंसने से पुलिस अफसरों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर ट्रैफिक पुलिस ने मुख्यमंत्री का काफिला जाम से निकलवाया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
दिल्ली में बारिश का केंद्र बना मिंटो ब्रिज पर जल जमाव नहीं हुआ . जिससे बीजेपी में जश्न का महोल है बाकि पूरी दिल्ली में पानी का जल भराव इतना था की बीजेपी का कोई नेता नहीं दिखा !
जाम की शिकायतें मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस इलाके के टीआई और स्टाफ की मदद से जाम को कम करने में लगी रही। जलजमाव के कारण देर शाम तक आजाद मार्केट रेलवे अंडरपास और राम बाग रोड जाम के कारण काफी प्रभावित रहा। ट्रैफिक पुलिस ने जाम वाले रास्तों से बचने की सलाह सोशल मीडिया पर दी।
सराय काले खां से एनआईए मार्केट, सेवा नगर बस डिपो और बारापुला पर बारिश के कारण ट्रैफिक प्रभावित रहा। जीटी करनाल रोड, सिंधू बॉर्डर एनएच-44 पर भी गाड़ियां जाम में फंसी रही। साउथ वेस्ट जिले में महिपालपुर और धौला कुआं पर जाम लगने से द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महरौली, बदरपुर रोड, सरिता विहार, तुगलकाबाद, मथुरा रोड पर भी जाम था।