इसौली विधानसभा क्षेत्र के सोहगौली ग्रामसभा में भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा को किया संबोधित
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- बल्दीराय/सुलतानपुर इसौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से ताबड़तोड़ जन-संपर्क व जनसभाओं की द्रुतगति विपक्षियों को परेशान कर रहा है, भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी ने इसौली विधानसभा के मतदाताओं से जनसंपर्क में राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे पर वोट करने की अपील किया,
श्री बजरंगी ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास के साथ ही रोजगार परक शिक्षा लाने का काम होगा, उन्होनें इसौली विधानसभा के लिए विशेष योजनाएं लाने और पांचों विधानसभा में सबसे ज्यादा विकास करवाने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी ने कहाकि पिछले १० वर्षों से इसौली विधानसभा क्षेत्र का विकास ठप्प हो गया है, रुके हुए विकास को गति देकर क्षेत्र को अग्रणी पंक्ति में लाने का काम किया जाएगा।