बिना इंजन के रेलवे ट्रैक पर दौड़े दो कोच से हड़कम्प, स्टेशन अधीक्षक समेत चार पर गिरी गाज !
बरेली के सिटी रेलवे स्टेशन पर बिना इंजन ट्रेन दौड़ने की सूचना पर रेल महकमे में हड़कम्प मच गया। रेलवे ट्रैक पर पत्थर डालकर ट्रेन को रोका गया।
गनीमत रही कि ट्रेन के केवल दो कोच ही थे और वो भी खाली थे। साथ ही रेलवे ट्रैक भी उस वक्त खाली था वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था । दरअसल बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर बीती रात ट्रेन के दो कोच खड़े हुए थे। उन्हें इज़्ज़तनगर वर्कशॉप में लेकर जाना था। इंजन की जैसे ही कोचों से जोड़ा जा रहा था उसी दौरान इंजन का झटका ज़ोर से ट्रेन के कोचों पर लगा और दोनो कोच रेलवे स्टेशन जंक्शन की ओर चल दिये। बिना इंजन के कोच दौड़ते ही वहां के स्टाफ में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद भागकर रेलवे ट्रैक पर पत्थर फेंके गए तब जाकर दोनो कोच रुक पाए। वही मामले की जानकारी जैसे ही पूर्वोत्तर रेलवे के इज़्ज़तनगर मंडल के अफसरों को हुई तो उन्होंने स्टेशन अधीक्षक समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में एनईआर के इज़्ज़तनगर मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम मामले की जांच एडीआरएम को दी गई है। इस मामले में पॉइंट मैन रेनू पासवान, प्रभात चन्द्र सक्सेना, इंजन ड्राइवर वीरेंद्र कुमार और स्टेशन अधीक्षक महेश चंद्र को निलंबित कर दिया गया है।