बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद गया टैंकर, एक की मौत !
देर रात मिनी बाईपास पर हुआ हादसा ! तीनो घायलों को पुलिस ने कराया ज़िला अस्पताल में भर्ती ।
बरेली से रुद्रपुर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को मिनी बाईपास पर एक कैंटर रौंद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करने वाला राजेश पुत्र मान सिंह राठौर अपने दोस्त शिवम और रोहित के साथ बरेली आए थे। देर रात वह बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच मिनी बाईपास पर एक बेकाबू टैंकर ने तीनों बाइक सवार दोस्तों को रौंद दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डाक्टरों ने रोहित की हालत गंभीर बताई है। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।