Bihar News : जमीन की नापी करने से मना किया तो दबंगों ने युवक को पीटकर किया जख्मी
~दबंगों द्वारा जबरन की जा रही थी युवक के जमीन की नापी
~मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के निमारंग मोहल्ले में दबंगों ने हाजी अली हसन के पुत्र मो.ज्याउल हक की जमकर पिटाई कर दी।पिटाई के बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।जख्मी युवक को स्थानिए लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया जहाँ चिकित्सक डॉ. आफताब आलम द्वारा जख्मी युवक का इलाज किया गया।वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।हालांकि घटना स्थल से बाकी सभी आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गए।
बताया जाता है कि जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर निमारंग गांव के पेट्रोलपम्प के सामने पीड़ित ज्याउल हक का लगभग 26 डिसमिल जमीन पूर्वज से ही है।जिसे मंगलवार को गांव के ही मो.आरिफ,नौरंगी मंडल, सालिग्राम मंडल,गुड्डू मंडल व दो अज्ञात लोगों द्वारा जबरन युवक के जमीन की नापी की जा रही थी।जिसे ज्याउल हक द्वारा मना किया गया कि ये जमीन मेरा है इसे नापी क्यों कर रहे हैं।तभी सभी आरोपियों ने यह कहते हुए की जमीन मेरा है और जबरन मारपीट शुरू कर दी।इस मरपीट में युवक का सर में चोट लगने से जख्मी हो गया।इधर घायल युवक ने सभी लोगों पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।