बड़ी खबर : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बरेली (अशोक गुप्ता )- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छोटी – छोटी स्वयंसेवी छात्राएं निरंतर सुनियोजित मतदाता एवं चुनावी सहभागिता के अंतर्गत बड़ी ही लगन के साथ लोगों को जागरुक करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से कर रही है
स्वयंसेवी छात्राएं अपनी कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत स्वीप डिस्टिक नोडल ऑफिसर माध्यमिक विद्यालय बरेली एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति वार्षणेय के साथ मिलकर निरंतर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है जिसमें मतदाता जागरूकता शपथ , हस्ताक्षर अभियान , पोस्टर , रंगोली स्लोगन रैली , डोर टू डोर कैंपेन आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मतदाता जागरूकता रैली जीजीआईसी से सिटी सब्जी मंडी , डलाव बाली मठिया , झगड़े बाली मठिया , चिड़ी मरान , मेमारान होते हुए जीजीआईसी में ही रैली का समापन हुआ । कार्यक्रम में विद्यालय इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में लोगों को अपने मत का सही एवं आवश्यक रूप से प्रयोग करने हेतु सुंदर स्लोगन लिखकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए हैं जो कल एक दिवसीय नियमित शिविर के अंतर्गत अभिगृहीत बस्ती में तथा स्वयंसेवी छात्राओं के घर के आस – पास लोगों को वितरित किए जाएंगे तथा उन्हें अपना मत डालने के लिए अपने मतदान केंद्र पर अवश्य जाने की अपील की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत का कहना है कि हम अपनी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से यही संदेश देना चाहते हैं कि लोकतंत्र के इस पर्व में 18 वर्ष और 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग अपनी सहभागिता जरूर दें । इस लोकतंत्र के पर्व में बिना किसी के प्रलोभन में आए अपना मतदान अवश्य करें और एक अच्छी सरकार चुनने में अपनी सहभागिता निभाएं ।