बड़ी खबर : सैटेलाइट से हुआ था छात्र लापता , अपहरण की आशंका
बरेली (अशोक गुप्ता )- बारादरी थाना इलाके से एक छात्र लापता हो गया। परिवार वालों ने किडनैप कर ले जाने की शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है
लेकिन पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। भुता के लालपुर निवासी राजेन्द्र यादव का बेटा विवेक (23) बरेली कालेज में बी.ए लास्ट एयर का छात्र है। राजेन्द ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सैटेलाइट पर कमरा लेकर किराये पर रहता है वही शाहजहापुर के दो और लड़के भी कमरा पढ़ाई करते है। 13 तारीख को सैटेलाइट से बस पर सवार होकर घर आने की बात फोन पर बताई थी देर रात तक जब वो घर नही पहुँचा तो विवेक को फोन किया लेकिन फोन बंद था परिवार वालो को चिता हुई तो वे हीरालाल के मकान पर पहुँचे जहा विवेक किराये पर रहता था। मकान मालिक हीरा लाल ने बताया कि उसके साथ रहने वाले शाहजहापुर के दोनों लड़के भी उसी दिन से कमरे से लापता है। बेटे को कमरे पर भी ना पाकर परिवार वालों की चिंता और बढ़ गई। राजेन्द्र अपने रिशेदारों के साथ थाना बारादरी पहुचा जहा बेटे के लापता होने की सूचना देते हुए तहरीर दी और किडनैप कर ले जाने का शक जाहिर किया।। राजेन्द ने पुलिस को बताया कि उसके दो बच्चे है विवेक सबसे बड़ा है जो बरेली रहकर अपनी पढ़ाई कम्प्लीट कर रहा है घर आबे5 की बात कहकर वो कमरे से निकला था सैटेलाइट तक उससे बात हुई है उसके बाद से उसका फोन ही बंद हो गया और नाही उसका कोई सुराग लग पा रहा है। बारादरी पुलिस ने किडनैप के शक को नकरारते हए खुद ही गायब होने की बात कहकर तहरीर लेकर रख ली लेकिन पीड़ित की रिपोर्टदर्ज नही की। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि मामले की जांच उन्होंने एक दरोगा को सौप दी है जांच के बाद ही हकीकत जानने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी लापता छात्र गायब हुआ है या खुद भागा है।