बड़ी खबर : दबंगों ने हेयर कटिंग की दुकान में लगाई आग पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना आंवला क्षेत्र के मोहब्बतगंज गौटिया में दबंगों द्वारा दुकान में आग लगाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित द्वारा दिखाए गए वीडियो में दबंग खुलेआम दिनदहाड़े दुकान में आग लगा रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट कर रहे हैं। आंवला थाना क्षेत्र के मोहब्बतगंज गौटिया के रहने वाले अफसर अली पुत्र चिरागअली शाह की बाल कटिंग की दुकान है। दुकान के पीछे आंवला थाना क्षेत्र के मोहल्ला किला निवासी मुर्शिद पुत्र खालिद,खालिद पुत्र बूंदन की कबाड़ी की दुकान है। अफसर अली के बाल कटिंग के खोके के पीछे खालिद और मुर्शिद टायर जलाते थे,मना करने पर कहां थी अब टायर नहीं जलाएंगे,मगर दोबारा दोनों ने टायर को जलाया। जब अफसर अली ने कहा कि वह थाने में जाकर शिकायत करेगा तो दबंगों ने टायर जलाने से मना कर दिया।कहा कि अब दोबारा नहीं जलाएंगे,मगर बीती 4 मार्च को दोपहर 3:00 बजे दोनों लोग अज्ञात लोगों के साथ आए और अफसर अली के खोखे में आग लगा दी। विरोध करने पर बुरी तरीके से मारा पीटा। आज अफसर अली ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सारे घटनाक्रम के वीडियो को दिखाया और दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।