बड़ी खबर : सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी को उधार के रुपये मांगने पर मिल रही धमकी
बरेली (अशोक गुप्ता )- भूप राम पुत्र राम सिंह निवासी जिला अस्पताल कॉलोनी थाना कोतवाली बरेली का है उसने एक मकान राधेश्याम पुत्र हीरालाल निवासी हारूनगला थाना बारादरी से ₹7लाख में लेने का सौदा किया था
भूप राम ने राधेश्याम को बैनामा छुड़ाने के लिए रुपये दिया था उसने यह रुपया कह कर दिया था कि जैसे ही जमीन बिक जाएगी तो वापस कर देगा कुछ दिनों के बाद राधेश्याम ने ₹50हज़ार रूपराम से और ले लिए बेटी के इलाज के लिए ₹60हज़ार और ले लिए इसके अलावा बिजली का कनेक्शन 40 हज़ारलगवाने के लिए सवा लाख रुपया और उधार ले लिए तथा ₹25000 मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लिए और घरेलू सामान खरीदने के ₹472000 नगद ले लिए दिनांक 14 देसम्बर 2018 को जब मकान की रसीद करवाई तो भूप राम के नाम 3लाख 10 हज़ार दिखाए गए और बाकी रुपया बैनामा के समय अध्यक्ष करने को कहा गया जब भूप राम ने बैनामे की बात की तो राधेश्याम ने कहा कि मेरे मकान के 12लाख मिल रहा है मैं तुम्हें 7लाख में अपना मकान नहीं दूंगा तुम अपना सब रुपया वापस ले लेना और उसने बैनामा दूसरे को दे दिया। कई बार कहने पर भी गाने सामने बैनामा नहीं कराया और जान से मारने की धमकी दी है उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है