भारतीय किसान यूनियन (आ)ने उप जिलाधिकारी को 5 सुत्रिय ज्ञापन सौंपा ,व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की

बड़ी खबर यूपी के सुल्तानपुर से है। जयसिंहपुर विधानसभा के ग्राम डोमनपुर को लेकर है

जहाँ भारतीय किसान यूनियन (आ) के जिला उपाध्यक्ष बाबा संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर को किसानों,दुकानदारों क्षेत्र वासीयों ने पुन: एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होनें बदहाल सड़क,अस्पताल,विधुत,नहर व्यवस्था आदि समस्याओ से निजात दिलाने की बात कही तो वही दुसरी तरफ गड्ढा युक्त सड़क पर धान की रोपाई कर अपना विरोध प्रकट किया,उनका कहना था कि इस बाबत कई बार उप जिलाधिकारी को इन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है साथ ही उनका कहना था की सांसद प्रतिनिधि से जब इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही तो कोई संतोषजनक जवाब नही मिला,ग्राम प्रधान हैं कि सुनने को तैयार नही आम जनता वा राहगीर,बाजार के लोग इन सब समस्या से जूझ रहे हैं इसी सड़क पर एम्बुलेंस,सरकारी वाहन,स्कूल वैन सभी का आना जाना लगा रहता है और इस खस्ताहाल सड़कों पर जिस तरह से वाहनों का आवागमन होता है और दुर्घटनाएं होती रहती हैं कही ये किसी बड़ी दुर्घटना का कारण न बन जाये !