श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में वृंदावन से आए महाराज गौरी दास जी महाराज द्वारा चल रही है भागवत कथा

बरेली । हरि मंदिर मॉडल टाउन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया वृंदावन से पधारे श्री गौरी दास जी महाराज ने आज अमरीश जी के पावन चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि अमरीश जी ने केवल एकादशी व्रत का जीवन भर पालन किया और इसी से उन्होंने शरीर में भगवान की प्राप्ति हो गई

इस मौके पर सतीश खट्टर अध्यक्ष सुनील अरोड़ा रवि छाबड़ा सचिव संजय आनंद कोषाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे मंदिर के सचिव रवि छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कथा रोज 6:00 बजे से 9:00 बजे तक रात्रि तक चलेगी ‌ कथा का समापन 15 तारीख को होगा ।