बेटे ने बाप पर बरसाई लाठी, वजह जान होगी हैरानी
बरेली के थाना केन्ट के ग्राम भउआ पुर निवासी छोटेलाल रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है छोटेलाल का लड़का बबलू ने पिता से शराब के लिये रुपये मांगे पिता ने मना कर दिया तो बेटे ने पिता पर लाठी बरसा दी छोटेलाल थाने पहुचा तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल कराया।