5 हजार रिश्वत लेते BEO रंगे हाथ धरा
बरेली एंटी करप्शन का बड़ा धमाका: 5 हजार की घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
शाहजहांपुर/बरेली। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को एक ऐसी कार्रवाई हुई, जिसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया। बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम ने शाहजहांपुर के कलान ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और एक सहायक अध्यापक को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम की इस ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
छुट्टी के निपटारे के बदले मांगी थी ‘कमीशन’
पूरा मामला एक प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति अवधि (Absence Period) को निस्तारित करने से जुड़ा है। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा और सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह ने इस काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित शिक्षक ने हार मानने के बजाय बरेली स्थित एंटी करप्शन यूनिट को मामले की लिखित शिकायत दी, जिसके बाद गिरफ्तारी का जाल बुना गया।
मिठाई की दुकान के पास बिछाया गया जाल
सोमवार दोपहर करीब 2:13 बजे, जब पूरा शहर अपनी रफ्तार में था, तब शाहजहांपुर के कस्बा कलान में राजकीय इंटर कॉलेज के सामने एंटी करप्शन की टीम अलर्ट मोड पर थी।
-
एक्शन का दृश्य: जैसे ही सड़क किनारे एक मिठाई की दुकान के पास रिश्वत की रकम का लेनदेन हुआ, टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
-
मौके का हाल: हाथों में रिश्वत के नोट और अचानक पुलिस की पकड़ में आने के बाद दोनों अफसरों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं। दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई को देख आसपास के लोग भी दंग रह गए।
थाना कटरा में FIR दर्ज, ब्लॉक कार्यालय में सन्नाटा
गिरफ्तारी के बाद दोनों को थाना कटरा ले जाया गया, जहाँ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद कलान ब्लॉक कार्यालय और जिले के शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। चर्चा है कि इस गिरफ्तारी के बाद विभाग में चल रहे कई अन्य भ्रष्टाचार के खेल भी उजागर हो सकते हैं।
भ्रष्ट अधिकारियों को एंटी करप्शन की खुली चेतावनी
एंटी करप्शन संगठन ने इस कार्रवाई के जरिए यह साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। संगठन ने अपील की है कि:
-
कोई भी सरकारी कर्मचारी काम के बदले पैसे मांगे तो डरे नहीं।
-
तुरंत बरेली मंडल एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।
-
आपकी एक हिम्मत भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा बदलाव ला सकती है।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
खबरें और भी:-

