15 अगस्त से पहले दिल्ली में टली अनहोनी, सरिता विहार में STF का बड़ा एक्शन,

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी अनहोनी टल गई है. यहां स्पेशल टास्क फोर्स STF ने साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल शामिल हैं. सभी हथियार अत्याधुनिक सॉफ्टिकेटेड श्रेणी के हैं और इनके साथ अतिरिक्त मैगजीन भी मिली है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. उसने बताया कि हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश से दिल्ली लाई गई थी.
STF अधिकारियों का कहना है कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल बड़े आपराधिक या आतंकी घटनाओं में किया जा सकता था. मामले में जांच जारी है और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सख्त सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, तो लाल किले पर कई सुरक्षा घेरे होंगे. अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्ष तैनाती के अलावा, सीसीटीवी कैमरों, ‘ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ और चेहरे की पहचान तकनीक के जरिए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी.
सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जमीनी स्तर पर, विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रात्रि गश्त और पैदल गश्त में वृद्धि तथा सादे कपड़ों में निगरानी दल तैनात किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘साइबर इकाइयां सोशल मीडिया मंचों पर भी कड़ी नजर रख रही हैं, ताकि शांति भंग करने वाले किसी भी संभावित ऑनलाइन खतरे या भ्रामक सूचना अभियानों का पता लगाकर उन्हें बेअसर किया जा सके.’
पुलिस ने बताया कि अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो सहित 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सप्ताह भर चलने वाली इस तैयारी और समारोह के दिन ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: