बनारस राजघाट पर मुग़ल आर्किटेक्ट पर बना ख़ूबसूरत मक़बरा !
बनारस राजघाट पर मुग़ल आर्किटेक्ट पर बना ये ख़ूबसूरत मक़बरा महाराजा बनारस ने अपने वीर सेनापति “लाल खां” की याद में 1773 ईस्वी में बनवाया था।

बनारस राजघाट गंगा के तट पर मौजूद लाल खां का मकबरा खुद में बनारस का इतिहास समेटे हुए है। लाल खां काशी नरेश के सेनापति थे।

अपनी वीरता से उन्होंने काशी के विस्तार और विकास में बड़ा योगदान दिया था। हालांकि लाल खां अफ़ग़ान थे लेकिन उन्होंने बनारस की सरज़मीं पर दफ़न होने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी।

सेनापति लाल खां के वक़्त बनारस मुग़ल सल्तनत के अधीन था। मुग़लो के बाद बनारस अवध नवाबों के अधीन रहा और नवाबों के बाद बनारस में अंग्रेजों का राज रहा।

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !