इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी बरेली की तरफ से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी बरेली की तरफ से मनाया गया
बसंत पंचमी उत्सव जिसमें गणेश वंदना व मां सरस्वती की वंदना कर कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अध्यक्ष अनिता गोयल ने सबको हाउसिंग खेल बाई सभी ने बसंत के गीत गाकर आनंद उठाया पंचवटी गिफ्ट अनेक प्रकार के गिफ्ट हाउजी के दौरान क्लब मेंबर्स को डिसटीब्यूट किए गए क्लब सुधा सक्सेना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना ने सभी के साथ मिलकर डांस व फोटो लेकर एंजॉय किया इस अवसर पर सभी ने बसंत पंचमी के अवसर पर पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की वंदना की क्लब के सभी मेंबर अनीता गोयल जी सुधा सक्सेना जी रचना सक्सेना जी नीरू श्वेता राखी भसीन हेमा सीमा राधा नंदा अग्रवाल सीमा प्रधान पूनम अग्रवाल आदि क्लब के सभी मेंबर मौजूद रहे