दिनांक 19-8-2021 आई.एम.ए. हॉल में जैम एनवायरो मैनेजमेंट प्रा.लि. एवं नगर निगम बरेली के द्वारा “ग्रीन अर्थ मूवमेंट मुहिम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सांसद श्री संतोष गंगवार जी, विशिष्ट अतिथि मंडल आयुक्त महोदय श्री रमेश कुमार जी,महापौर डॉ उमेश गौतम जी, नगर आयुक्त बरेली जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, “ग्रीन अर्थ मूवमेंट मुहिम” के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पंजीकृत “नवज्योति नृत्य नाट्य संस्था” बरेली के कलाकारों नाटक का मंचन कर कलाकारों ने स्वच्छता एवं सफाई नायकों की भूमिका प्रस्तुत कर दर्शाया कि (रेगपिकर) सफाई नायकों के प्रति हम सभी को कुशल व्यवहार एवं स्वास्थ्य,सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए! कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था सचिव हरजीत कौर एवं संचालन रवि सक्सेना जी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधि, अधिकारीगण नगर आयुक्त महोदय, अपर नगर आयुक्त, पर्यावरण अधिशासी अधिकारी एवं जैम एनवायरो मैनेजमेंट प्रा.लि. कंपनी से श्री विक्रम शर्मा जी के द्वारा कलाकारों की सफल प्रस्तुति के लिए खूब सराहना मिली! कंपनी के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाले सफाई नायकों को सुरक्षा किट भी वितरण किया गया।