Bareilly UP : बरेली में दर्दनाक हादसा : केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे राहुल चौधरी (24) की मीरगंज सिधौली चौराहा पर ट्रक की टक्कर से मौत।
बरेली में दर्दनाक हादसा : केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे राहुल चौधरी (24) की मीरगंज सिधौली चौराहा पर ट्रक की टक्कर से मौत। दोस्त अनुराग घायल, अस्पताल में भर्ती। राहुल 6 दोस्तों संग बाइक से गया था। बीए फाइनल का छात्र था। ट्रक हादसे के बाद फरार। परिवार में मचा कोहराम, मां सावित्री देवी और चार भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट