Bareilly-UP : बीसलपुर राजकीय पशु चिकित्सालय में खुलेआम चल रहा है रिश्वतखोरी का खेल।

बीसलपुर संवाददाता रोहित मिश्रा। ‌ राजकीय पशु चिकित्सालय बीसलपुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला हुआ है। पशु चिकित्सालय का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक प्राइवेट कर्मचारी अनिल गंगवार डॉक्टर योगेंद्र कुमार द्वारा लगाया हुआ है।

वायरल वीडियो में प्राइवेट कर्मचारी अनिल गंगवार पशु सर्टिफिकेट के नाम पर हजारों रुपए की धनउगाई कर रहे हैं और कह रहे हैं कि रुपए कम मत दो मुझे बड़े डॉक्टर को देना पड़ता है यदि रुपए कम लिए तो बड़े डॉक्टर मुझसे नाराज होंगे।

डॉ योगेंद्र कुमार प्राइवेट व्यक्ति अनिल से करवा रहे हैं धनु उगाई का खेल कहीं पशु की दवा के नाम पर तो कभी पशुओं के सर्टिफिकेट के नाम पर ऐसे कई प्रकरण राजकीय पशु चिकित्सालय के पहले भी रिश्वतखोरी के आ चुके हैं लेकिन इन पर अभी तक कोई कार्रवाई ही नहीं हुई है।

प्रशासन की कब आंख खुलेगी और ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी  आम जनमानस पशुपालक इस धुन उगाई का कब तक शिकार बनते रहेंगे जबकि शासनादेश अनुसार किसी भी सरकारी कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी रखने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते प्रशासनिक अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और प्राइवेट लड़कों से चला रहे हैं धन उगाही का धंधा।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़