Bareilly UP : कमिश्नर ने कहा हादसों से बचने के लिए जागरूकता फैलाएं और नियमों का हो पालन..
#bareilly : कमिश्नर ने कहा हादसों से बचने के लिए जागरूकता फैलाएं और नियमों का हो पालन..
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक की गई, जिसमें पूर्व निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दुर्घटना संभावित स्थलों के निराकरण, जन जागरूकता, यातायात नियमों के प्रवर्तन आदि के सम्बंध में निर्देश दिए गए..बैठक में कमिश्नर, DIG, डीएम और सम्बन्धित तमाम अधिकारी रहे मौजूद..
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट