Bareilly-UP : एसएसपी ने लगाया हाफ एनकाउंटर का अर्धशतक/सस्पेंशन स्कोर 99 हत्या में 15, लूट 65 फीसदी की गिरावट 4.27 करोड़ की प्रापर्टी जब्त

बरेली। आईपीएस अनुराग आर्य के बरेली एसएसपी बनने के बाद खाकी अपराधियों पर कहर बनकर टूटी। यही वजह है कि पिछले तीन सालों की तुलना में हत्या में 15 और लूट में 65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं एनडीपीएस से लेकर गैंगस्टर के मामलों में काली कमाई करने वाले माफियाओं की 4.27 करोड़ की प्रापर्टी जब्त की गई है। लगातार वारदात, लूट, चोरी, फायरिंग के आरोपियों के साथ मुठभेड़ में 50 बदमाशों के पैर में गोली मारी गई।

एसएसपी ने अपराधियों पर ही नहीं मनबढ़, गैर जिम्मेदार और लापरवाह पुलिस वालों की कार्यशैली सुधारने और उनके आचार व्यवहार में बदलाव लाने के लिये बीते साल में 99 इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई भी की।

बीते तीन साल के सापेक्ष साल 2024 में हत्या के 66 मुकदमे दर्ज हुए। जिसमें 15 फीसदी की कमी आई है। लूट में 9 मामले दर्ज हुए हैं, इसमें 65 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। चोरी में 362 घटनाएं हुईं, तीन सालों में 31 फीसदी गिरावट आई है। गैर इरादतन हत्या में 50 फीसदी मामलों में कमी आई है।

हत्या की कोशिश से जुड़े मामलों में 10 फीसदी कमी का दावा किया। महिलाओं की हत्या के मामलों में भी 15 फीसदी कमी आने की बात कही। जिले में साल भर में 45 पुलिस मुठभेड़ हुईं। इनमें 54 अपराधी घायल हुए। इनमें 49 अपराधी पिछले छह महीने के दौरान घायल हुए। इनमें 15 इनामी शामिल हैं। गैंगस्टर एक्ट के 12 मामलों में 78 अपराधियों पर कार्रवाई कर 4.27 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।

194 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की रिपोर्ट कराई गई। 58 अपराधी जिला बदर किए गए। 53 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। गौसगंज कांड के आरोपी बख्तावर पर रासुका लगाई गई। मादक पदार्थ तस्करी के 169 मुकदमे दर्ज कर 319 तस्कर गिरफ्तार किए। जिनसे 84 किलो गांजा, 19 किलो चरस, 73 किलो अफीम, और 15 किलो स्मैक। वहीं शराब तस्करी में 733 मुकदमे दर्ज, 17,300 लीटर अवैध शराब बरामद, जिसकी कीमत लगभग 8.94 करोड़ रुपये।

हर चौथे दिन एक पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

एसएसपी अनुराग आर्य ने 2024 में आरोपों से घिरे 99 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए। औसतन हर चौथे दिन एक पुलिसकर्मी निलंबित हुआ।

2024 में पुलिस की सख्ती का असर अपराध में गिरावट के रूप में दिखा है। हत्या, लूट और महिलाओं की हत्या जैसे गंभीर मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। 2025 में पुलिस अपराधियों पर और सख्त कार्रवाई करेगी और जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाएगी : अनुराग आर्य, एसएसपी

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: