Bareilly UP : स्काउट गाइड कावड़ यात्रा समाज सेवा शिविर ने कछला गंगा घाट पर की कावड़ियों की सेवा चलाया स्वच्छता अभियान।

हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा कछला गंगा घाट पर कांवड़ यात्रा समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा शिविर में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया और सभी को जागरूक किया कि आस्था के साथ स्वच्छता भी जरूरी है।

डीoओoसीo वैभव गौड़ के द्वारा टावर के माध्यम से यातायात व्यवस्था बनाने में सहायता की वोटिंग के माध्यम से खतरे के निशान से आगे न जाने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया।

सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर ने कहा कि गंगा का जल अमृत है। जो अनवरत अविरल बहते हुए लोक कल्याण कर रही है। सदस्यों ने गंगा तट को प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त करने के लिए सबसे पहले पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की भी शपथ ली। इसके लिए गंगा तट के दुकानदारों से अपील की कि वह पॉलीथिन में प्रसाद न बेचे और गंगा में किसी को पॉलीथिन व कचरा गंगा में प्रवाहित न करने दें।

स्काउट गाइड द्वारा गंगा घाट पर जलसेवा लगाकर फ्रूटी एवं जलपान वितरण किया गया।

स्काउट गाइड की सेवा से शिव भक्त गदगद हुए।

शिविर में स्काउट गौरव, नितिन,छोटू,अभिमन्यु,प्रशांत गाइड आशा आदि ने सेवा प्रदान की।

सुबोध अग्रवाल जिला स्काउट कमिश्नर जिला उपाध्यक्ष मो नवी ने बधाई दी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: