Bareilly UP : “तारीखे इस्लाम मुकम्मल” पुस्तक का विमोचन, लेखक मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी
एंकर – बरेली में आज मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने अपने द्वारा लिखी हुई पुस्तक “तारीखे इस्लाम मुकम्मल” का सफल विमोचन किया पुस्तक के विमोचन में बरेली के मेयर उमेश गौतम ने पहुंचकर मौलाना को बधाईया दी, विमोचन कार्यक्रम में भारी मात्रा में हिन्दु-मुस्लिम समाज के लोगो ने उपस्थित होकर मौलाना का हौसला बढ़ाया, साथ ही साथ शहर के व्यापारियों ने भी इस शुभ अवसर पर विमोचन कार्यक्रम में पहुंचकर मौलाना का हौसला बढ़ाया, मेयर उमेश गौतम ने विमोचन कार्यक्रम में पहुंचकर संदेश दिया कि मौलाना ने जो पुस्तक लिखी है उससे बड़ा भाईचारे का एक ऐसा पैगाम है कि इस पुस्तक को उर्दू के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी विमोचन किया जाएगा मेयर का कहना है हमारे देश को बस इंसानियत की जरूरत है, ना कि धर्म और मज़हब की इस संदेश के साथ पुस्तक का सफल विमोचन किया गया।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट