Bareilly UP : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति में डूबा बरेली शहर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा।
बरेली। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति में डूबा बरेली शहर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की आस्था का ऐसा दृश्य था कि अलखनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों में आधी रात से ही जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों के आसपास श्रद्धालु ओम नमः शिवाय और जय शिव शंकर के जाप में लीन नजर आए।
सोमवार सुबह चार बजे से ही अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वरनाथ, त्रिनेत्रेश्वर महादेव, बनखंडी नाथ मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। शिवभक्तों ने जल चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ से परिवार, सुख-समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना की।
प्रशासन रहा मुस्तैद, अफसरों ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रा और सोमवार की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था पूरी तरह अपने हाथ में ले ली थी। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुद अलखनाथ मंदिर व अन्य स्थलों का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और भीड़ प्रबंधन पूरी तरह सुचारु रखा जाए। डीआईजी अजय साहनी ने स्पष्ट संदेश दिया कि “जो भी व्यक्ति अव्यवस्था या उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट