Bareilly UP : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में शुक्रवार काे दाे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल का मामला सामने आया
उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में शुक्रवार काे दाे महिलाओं की अश्लील तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल का मामला सामने आया है। आरोपिताें ने सिर्फ महिलाओं को बदनाम करने की साजिश नहीं रची, बल्कि उनके पति और अन्य परिजनों के नम्बर पर भी आपत्तिजनक फोटो भेजकर परिवार को मानसिक यातना दी है।
मामला सामने आने के बाद पीड़ित परिवारों ने बारादरी थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का यह भी कहना है कि यदि जल्द आरोपिताें की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट